रामगढ़। जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरकाकाना रांची रेलखंड पर हेहल स्टेशन के पास गिरोह के हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की। मंगलवार को दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी से पूरा इलाका दहल गया। अपराधियों की गोली से ठेकेदार ज्ञानेंद्र श्रीपाल कुरील घायल हो गए हैं। इसके साथ ही अपराधियों ने उनके भाई राघवेंद्र कुरील को भी लाठी डंडों से पीता है। घायल ज्ञानेंद्र श्रीपाल कुरील को इलाज के लिए रांची रोड स्थित पाली डॉग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक इलाज के बाद उन्हें खतरे से बाहर बता रहे हैं। ज्ञानेंद्र को कमर में गोली लगी है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
09
इस घटना की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि बरकाकाना रांची रेलखंड पर रेलवे के द्वारा ट्रैक की सुरक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है। वहां अक्सर लैंड स्लाइडिंग होती रहती है। यह काम महाराष्ट्र राज्य के पुणे स्थित गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड को दिया गया है। इस कंपनी ने काम करने के लिए आरव जिओ इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को जिम्मेदारी सौंप थी। उसके संचालक ज्ञानेंद्र श्रीपाल कुरील और उनके भाई राघवेंद्र कुरील के द्वारा मजदूरों से काम कराया जा रहा था।

मंगलवार को लगभग दस बजे चार हथियारबंद अपराधी जंगल की तरफ से हेहल स्टेशन से लगभग 600 मीटर दूर साइट पर पहुंचे और उन लोगों ने काम बंद कर दिया। इस दौरान मजदूरों के साथ मारपीट की और उन्हें धमकी भी दी। वे लोग खुद को गिरोह का सदस्य बता रहे थे। जब उनकी बातों का विरोध राघवेंद्र कुरील ने किया तो लाठी डंडों से अपराधियों ने उन्हें पीटा। इस दौरान जब ज्ञानेंद्र श्रीपाल कुरील वहां पहुंचे तो उनके साथ भी अपराधियों ने मारपीट की। वे लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे। साथ ही कंपनी के मालिकों का नंबर मांग रहे थे। मारपीट का विरोध जब ज्ञानेंद्र ने किया तो एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी और वे चारों फरार हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version