रांची। रांची में भूमि घोटाला मामले में जमीन दलाल कमलेश कुमार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने समन भेजा है। कमलेश को 19 जुलाई को इडी के रांची स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। जमीन दलाल कमलेश कुमार पर आरोप है कि कांके प्रखंड के चामा गांव में उसने बड़ी संख्या में लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है।
50 ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर रखी है। शुक्रवार (12 जुलाई) को कमलेश को समन जारी करने से पहले इडी की टीम ने चामा गांव जाकर ग्रामीणों की शिकायत का सत्यापन किया था। टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जमीन पर जारी निर्माण कार्य बंद करवा दिया था।