गिरिडीह। गिरिडीह जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र के दिघी और चौठिया गांव में जंगली हाथियों के हमले में दो वृद्धों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय वकील टुडू और 74 वर्षीय बासो हांसदा के रूप में हुई है। पहली घटना दिघी गांव में हुई, जहां जंगली हाथियों के झुंड ने एक मिट्टी के घर को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे घर के अंदर सो रही वृद्ध महिला बासो हांसदा की मौत मिट्टी की दीवार के नीचे दबने से हो गई।
गिरिडीह में हाथियों का आतंक, 6 घंटे में दो वृद्धों की ले ली जान
Related Posts
Add A Comment