रांची। आपराधिक कानून की जगह 1 जुलाई से नये कानून की व्यवस्था लागू हो गयी है। भारतीय न्याय संहिता के तहत अब थानों में मामले दर्ज किये जा रहे थे। राजधानी रांची में कोतवाली थाना में पहला मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत दर्ज किया गया है, जो चोरी से जुड़ा मामला है।

जानकारी के अनुसार अपर बाजार इलाके के श्रद्धानंद रोड में दवा दुकान है, जिसका संचालन रश्मि नाम की महिला करती हैं। सोमवार को जब वह दुकान खोलने पहुंची तो पाया कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद जब वह दुकान के भीतर गयी को देखा कि काउंटर से करीब एक लाख रुपये गायब हैं। इसके अतिरिक्त काउंटर में रखे चांदी के कुछ सिक्के भी गायब मिले। संचालिका की शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version