पलामू। जिले के अलग अलग प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में स्वर्ण आभूषण की दुकानों में लूट व चोरी की घटनाओं के खिलाफ स्वर्ण आभूषण व्यवसाईयों ने रविवार को छह मुहान पर पलामू जिला स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता संघ के पलामू जिला अध्यक्ष धनंजय सोनी ने की, जबकि मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा जौहरी मौजूद थे।

धरना प्रदर्शन के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि 15 दिनों के भीतर घटनाओं का उद्वेदन नहीं हुआ तो सारे स्वर्ण व्यवसाय अपनी-अपनी दुकानों में ताला लगाकर चाभी जिला प्रशासन को सौंप देंगे।

अबतक जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में ज्वेलरी गायब एवं लूट की आधा दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी है। किसी मामले का उदभेदन नहीं हुआ।

जिला अध्यक्ष धनंजय सोनी ने कहा कि पिछले तीन माह के दौरान जिले नावा बाजार, छतरपुर, सतबरवा, पोची, पांकी, मनातू, सगालीम, लेस्लीगंज आदि इलाको में लूटपाट एवं दुकानों से लाखों की ज्वेलरी गायब कर देने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन एक भी मामले का उदभेदन पुलिस नहीं कर पायी है। इस सिलसिले में पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया था। राज्यस्तर पर निवर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी लिखित तौर पर अवगत कराया गया था। बावजूद घटनाओं में कमी की बजाए बढोतरी हो गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version