हजारीबाग। उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में शुक्रवार को समाहरणालय भवन परिसर में दस दिव्यांगजनों को डीएमएफटी मद से बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। साथ ही यातायात के नियमों के पालन और सुरक्षा की दृष्टिकोण से लाभुकों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया। साईकिल पाकर लाभुकों ने उपायुक्त को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की।

उल्लेखनीय है कि सैकड़ों की संख्या में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण फरियाद लेकर आते हैं। उन आवेदनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ संबंधित विभागों में प्रक्रियाधीन किया जाता है। विगत कई दिनों से दिव्यांगजनों के द्वारा बैटरी चलित ट्राई साईकिल की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को दिव्यांगजनों की सूची बनाने का निर्देश दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version