रांची। जमीन घोटाला मामले में आरोपी मोहमद अफसर अली की जमानत याचिका पर अब पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 12 जुलाई को सुनवाई होगी। मामले में इडी की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है। 13 मई को याचिका दायर कर आरोपी अफसर ने जमानत की गुहार लगायी है। दरअसल, 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में इडी ने उसे 17 अप्रैल को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। अफसर अली जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने का मास्टरमाइंड है। सेना की कब्जे वाली जमीन फर्जीवाड़ा में 14 अप्रैल 2023 को इडी ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है।