रांची। राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने भवनाथपुर के भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही के ऊपर झामुमो के एक कार्यकर्ता के द्वारा एससी-एसटी थाने में मुकदमा दर्ज कराये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार विनाश काले, विपरीत बुद्धि के कहावत को चरितार्थ कर रही है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दीपक ने कहा कि सरकार की कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता। विपक्ष का काम ही होता है सरकार की गलत नीतियों का विरोध करे और जनता को जागरूक करे।
विधायक भानु प्रताप शाही ने एक कार्यक्रम में जो कुछ कहा, वो हेमंत सोरेन को नहीं बल्कि हेमन्त सोरेन सरकार के बारे में कहा था। दीपक के मुताबिक उन्हें यह कहीं से गैरकानूनी और अनुचित नहीं लगता. कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे को राज्य की जनता के समक्ष जोरदार ढंग से उठाने का काम लगातार कर रही है, अब राज्य की जनता भी इसे समझ रही है और हेमन्त सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है।
अपनी नजदीक आती हार की बौखलाहट से राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार को नीद नहीं आ रही है। अत: हेमन्त सोरेन की सरकार येन केन प्रकारेण विपक्षी दल के नेताओं तथा कार्यकतार्ओं को झूठे मुकदमें में फंसा कर डरा धमका कर मुंह बंद करना चाहती है. अपने भ्रष्टाचार और कुशासन को छिपाने की कोशिश करती है, जो होने वाला नहीं हैं। हेमंत सरकार ने उन पर प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अन्य मामलों के साथ राजद्रोह तक का फर्जी मामला दर्ज कराया था। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राज्य की भ्रष्ट सरकार की इस करतूतों से न डरने वाले हैं और न झुकने वाले हैं, जब तक भाजपा भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को उखाड़ कर सत्ता से बेदखल नहीं कर देती, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।