रांची। झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की नयी कमिटी के लिए अगस्त में चुनाव होने के पूरे आसार हैं। स्टेट बार काउंसिल ने मौजूदा कमिटी से वोटर लिस्ट मांगी है। वोटर लिस्ट मिलने और उसकी स्क्रूटनी के बाद चुनाव की अन्य प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जायेगा। फिलहाल हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार हैं और उनकी इस कमिटी का कार्यकाल खत्म हो चुका है। हाइकोर्ट में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 18 पदों पर चुनाव होते हैं। पिछली बार हाइकोर्ट के करीब 2500 वकीलों ने मतदान कर कमिटी का चुनाव किया था।
दूसरी ओर स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की भी तैयारियां चल रही है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव कराया जायेगा। काउंसिल का चुनाव हर पांच वर्ष में कराये जाने का प्रावधान है। मौजूदा कमिटी का कार्यकाल पिछले वर्ष ही खत्म हो चुका है। लेकिन वोटर लिस्ट फाइनल नहीं होने और अन्य जटिलताओं के कारण अब तक चुनाव नहीं कराया गया। काउंसिल के चुनाव में 25 सदस्यों को राज्य भर के अधिवक्ता वोटिंग के माध्यम से चुनते हैं। फिलहाल स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण हैं।