नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।

केंद्रीय गृह मंत्री कार्यालय ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया, “हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।”

दिल्ली दौरे पर आये हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पानी और पर्यटन पर निवेश के लिए केंद्र सरकार से मदद के लिए आग्रह किया। इसके साथ ही आगामी बजट में हिमाचल प्रदेश का विशेष ध्यान रखने के लिए भी निवेदन किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version