लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में मंगलवार की देर रात भांजे ने अपने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी। ममेरा भाई घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर बी जयानगर मोहल्ले में गोली चलने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र सिंह, उनकी पत्नी सरोज सिंह और उनके पुत्र श्रवण सिंह को गोली लगी थी। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजेंद्र और उनकी पत्नी को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। श्रवण का इलाज चल रहा है।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राजेंद्र के 17 साल के भांजे ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version