दक्षिण दिनाजपुर। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) काकोट के सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक को शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम सुनील सरकार (64) है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनील सरकार को उस समय पकड़ा गया जब वह भारत-बांग्लादेश सीमा गेट से खेती के लिए अपनी जमीन पर जा रहा था। इस दौरान जब उसकी बीएसएफ के सीमा जवानों द्वारा गेट पर तलाशी ली गई तो शराब की बोतल बरामद हुई। जिसे भारत से तस्करी कर सुनील सरकार बांग्लादेश ले जाने के फ़िराक में था। बीएसएफ जवानों ने जब्त शराब के साथ पकड़े गए भारतीय नागरिक सुनील सरकार को कुशमंडी थाने को सौंप दिया है।