– 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फॉर्मूला दिया
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार में तीन एक्सप्रेसवे, भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट के साथ ही पूर्वी राज्यों के डेवलपमेंट के लिए पूर्वोदय स्कीम का एलान किया है। घोषणा के अनुसार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस वे और बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाया जायेगा। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का एलान है। अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया में औद्योगिक केंद्र बनाया जायेगा। पीरपैंती में 21,400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावॉट की क्षमता का पावर प्लांट बनेगा। काशी की तर्ज पर बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनाया जायेगा। साथ ही नालंदा को टूरिज्म हब के तौर पर डेवलप किया जायेगा।

पूर्वोदय स्कीम की घोषणा:
पूर्वी राज्यों यानी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की गयी है। इस योजना के तहत पूर्वी राज्यों में एक्सप्रेसवे और हाइवे बनाये जायेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे फेज में 25 हजार गांवों तक सड़कें बनायी जायेंगी। नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जायेंगे। आंध्रप्रदेश पुनर्गठन एक्ट के तहत राज्य को 15,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है। यह पैसा विशाखापट्टनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और हैदराबाद-बैंगलोर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए खर्च किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version