-कोर्ट ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई के संबंध में छह जिलों के डीसी से मांगी थी रिपोर्ट
रांची। झारखंड हाइकोर्ट ने छह जिलों के उपायुक्त (डीसी) की बजाय कनीय अधिकारियों द्वारा शपथ पत्र दाखिल किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शपथ पत्र को खारिज कर दिया। हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर सारंगी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के उपायुक्तों को फ्रेश शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई के संबंध में हाइकोर्ट ने पिछली सुनवाई में संथाल परगना के छह जिलों के डीसी को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। साथ ही कहा था कि संबंधित जिलों के एसपी डाटा उपलब्ध कराने में उपायुक्तों को फीडबैक (सपोर्ट) देंगे। वहीं मुख्य सचिव सबकी मॉनिटरिंग करेंगे।
लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने ऑब्जर्व किया कि जो शपथ पत्र दाखिल किये गये हैं वे डीसी के बजाय कनीय अधिकारियों की ओर से दाखिल किया गया है। गोड्डा से डीसीएलआर, दुमका से एडिशनल कलेक्टर, देवघर से डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर, पाकुड़ से एसडीओ, जामताड़ा से डीसीएलआर की ओर से शपथ पत्र दाखिल किया गया था।
इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोर्ट को गुमराह करने का क्यों प्रयास किया जा रहा है? गुरुवार को संथालपरगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण वहां जनसंख्या की स्थिति में कुप्रभाव को लेकर दानियल दानिश की जनहित याचिका की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मौखिक रूप से राज्य सरकार से कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठिया आपकी जमीन पर रह रहे हैं एवं तमाम सुविधा उठा रहे हैं, इनको आपको चिह्नित करना होगा और इन्हें वापस बांग्लादेश भेजना होगा।
क्या है याचिका में
प्रार्थी ने याचिका में कहा है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड आ रहे हैं। इससे इन जिलों में जनसंख्या पर कुप्रभाव पड़ रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसा स्थापित किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय ट्राइबल के साथ वैवाहिक संबंध बनाया जा रहा है। प्रार्थी ने मांग की है कि इस मामले में भारत सरकार का गृह मंत्रालय रिपोर्ट दाखिल करे और बताये कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड आ रहे हैं और उनके द्वारा झारखंड में कैसे लोगों को गुमराह कर वैवाहिक संबंध स्थापित किया जा रहा है।