रांची। झारखंड की अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार आवास बनाने के लिए राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। वर्तमान में दो लाख रुपये की राशि प्रति इकाई आवास निर्माण के लिए लाभुकों को दी जाती है। इसे 1.55 लाख रुपये बढ़ा कर 3.55 लाख रुपये प्रति इकाई करने की योजना बन रही है। ग्रामीण विकास विभाग ने इस आशय की संचिका बढ़ायी है। विभागीय मंत्री की सहमति के बाद फाइल सीएम के पास भेजी जायेगी। सरकार की सहमति मिली तो अगली कैबिनेट से इसे पास कराया जायेगा। दरअसल, कई माध्यमों से सरकार के पास यह बात पहुंचायी गयी थी कि दो लाख रुपये की राशि आवास बनाने के लिए कम पड़ रही है, ऐसे में इसे बढ़ाया जाये, ताकि आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके।
सामग्रियों की बढ़ती कीमत की वजह से लागत बढ़ रही
दरअसल, सूबे में सर्वाधिक बालू का संकट सामने आया है। एनजीटी के खनन पर रोक और बालू की कालाबाजारी की वजह से बालू महंगा हो गया है। इसके अलावा अन्य सामग्रियों की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है। ऐस में दो लाख रुपये में गरीबों का आवास बनाना मुश्किल हो रहा है।
20 लाख लाभुकों को देना है घर, पहले चरण में दो लाख को मिला है आवंटन
झारखंड के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे लोग, जिनके पास अपना स्वयं का पक्का घर नहीं है या फिर वे बेघर है, उनके लिए झारखंड अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों वाला पक्का आवास उपलब्ध कराया जाना है। सरकार ने 20 लाख ऐसे लाभुकों की सूची तैयार करायी है, जिन्हें अबुआ आवास दिया जायेगा। विगत वित्तीय वर्ष में दो लाख लाभुकों का चयन किया गया और आवास निर्माण के लिए प्रति इकाई दो-दो लाख रुपये राशि का आवंटन किया गया है। करीब छह सौ करोड़ से अधिक राशि पहली किस्त में दी गयी है। इनमें लाभार्थी कुछ हजार ही पहली किस्त के अनुरूप काम करके दूसरी किस्त की राशि प्राप्त कर पाये हैं। अब सरकार इनके लिए राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है।