चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसा के बाद रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रेलवे की मानें तो खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में बॉम्बे हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। दुर्घटना में मुंबई हावड़ा मेल अपलाइन के बी4 कोच में यात्रा कर रहे दो पुरुष यात्रियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। घायलों का आकलन किया जा रहा है।
रेल हादसा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसावां डीसी और पूर्वी सिहंभूम डीसी को आदेश दिया है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाये। साथ ही उन तक हर जरूरत की मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही इसकी सूचना सीएम कार्यालय को देने का आदेश दिया है।
रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं।
सीकेपी हेल्प लाइन नंबर रेलवे 72770
बीएसएनएल नंबर। 06587- 238072 सीकेपी पर उपलब्ध कराया गया है। रेलवे नंबर 73523 और बीएसएनएल नंबर 0657-2290324 (1072)।
इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जो 6204800965, 8789080490 है।