भागलपुर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई शुरु है, लेकिन मेला शुरु होने के चार दिन पहले कांवरिया पथ से गुजरते कांवरियों के कंघों पर लचकते कांवरों में लगे घुघरुओं की झंकार और भक्तों के मुखों से बोल बम के जयकारों की गूंज से पूरा कच्ची कांवरिया पथ भक्तिमय हो गया है। गुरुवार सुबह बंगाल और बिहार के विभिन्न जिलों से आए कांवरियों का जत्था, सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम गंगातट से विधिपूर्वक गंगाजल भर, कांधे पर कांवर उठाए बोल बम, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, हर हर महादेव आदि नारों का जयकरा लगाते हुए पांव-पैदल नारदपुल, कमरांय, धांधी बेलारी, तारापुर, कुमरसार आदि कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते झारखंड के देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर, सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने बाबाधाम रवाना हुए।
Previous Articleभाजपा-आजसू के बीच भी फंसेगा सीट बंटवारे का पेंच
Next Article धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो और गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment