रांची। हेहल अंचल कार्यालय में सर्व शिक्षण जन सुजित सेवा संस्थान की ओर से भू-मापक अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 जुलाई से आरंभ हो रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए सोमवार को ही नामांकन की शुरूआत हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित है। इससे संबंधित आदेश हेहल सीओ विजय कुमार की ओर से जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि रांची के अपर समाहर्ता के आदेश पर हेहल अंचल में अंचल स्तर पर भू-मापक अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित है।

यह प्रशिक्षण रविवारीय होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अश्फाक अहमद ने बताया कि नामांकन की शुरूआत हो चुकी है। नामांकन समाप्ति के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जानी है, बड़ी संख्या में छात्रों ने नामांकन लिया है। इलाके के छात्रों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस कार्यक्रम में भाग लेकर एक कुशल अमीन बन कर स्वरोजगार से जुड़ने का बेहतर अवसर है। इसके अलावा भू-मापक अमीन से संबंधित कई तरह की नियोजन में जुड़ने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि 9955354092 पर प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थी संपर्क कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version