लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को केरल राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की भारी हानि पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

मायावती ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केरल राज्य के वायनाड में जबरदस्त बारिश के फलस्वरूप भूस्खलन आदि के कारण हुई जान-माल की भारी हानि अति-दुखद। सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना तथा केन्द्र व राज्य सरकार से उन्हें हर प्रकार की मदद तत्काल उपलब्ध कराने की अपील। पड़ोसी राज्य भी अगर मदद को आगे आएं तो बेहतर।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version