रांची। राजधानी समेत राज्य भर में बारिश का असर मंगलवार को दिखा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 28 जुलाई तक राज्य में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ इलाकों कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। कहा है कि झारखंड के दक्षिण पश्चिम, दक्षिणी, निकटवर्ती मध्य, उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं 26 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम रहने पर सतर्क रहने की सलाह दी। घर से बाहर रहने पर पेड़ के नीचे नहीं जाने को कहा है। सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है। बिजली के खंभों से भी दूर रहने की सलाह दी है। किसान से भी खेतों में नहीं जाने को कहा गया है। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने को कहा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version