मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज में कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों ने हमला किया है। इस हमले में मुंशी की मौत हो गयी। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुल निर्माण में लगी कंपनी के मुंशी भूपेंद्र यादव को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी। भूपेंद्र यादव लातेहार जिला के बालूमाथ के रहनेवाले थे।
जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर दूसरी बार हमला किया है। बीते मंगलवार को भी उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुल निर्माण में लगी कंपनी के द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी गयी थी। पुलिस अभी सुरक्षा मुहैया करवाती कि उससे पहले गुरुवार की दोपहर भी हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर आकर फायरिंग कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मैकलुस्कीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।