रांची। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार साहू की ओर से जिला कंज्यूमर फोरम में दाखिल वाद पर सुनवाई करते हुए कंज्यूमर फोरम ने रांची के महावीर मेडिका हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है। फोरम ने मेडिका अस्पताल प्रबंधन को अपना पक्ष रखने के लिए 31 जुलाई का समय दिया है। दरअसल, अधिवक्ता अनिल कुमार साहू ने मेडिका अस्पताल में 14 वर्षीय पुत्र के इलाज में चिकित्सीय लापरवाही का आरोप पर लगाया है।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को पिछले वर्ष लीगल नोटिस भी भेजा था, जिसमें यह यह आरोप लगाया गया था कि उनके पुत्र को अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर अंजना गांधी की लापरवाही और गलत दवा देने के कारण तीन-तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिसके कारण मरीज को अत्यधिक शारीरिक पीड़ा और परिवार को परेशानी हुई। जारी नोटिस में चिकित्सा लापरवाही की जवाबदेही लेने और मुआवजा की मांग की गयी है। अनिल कुमार साहू ने कंज्यूमर फोरम में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर अंजना गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मुआवजे के लिए वाद दायर किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version