रांची। डेली मार्केट संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मिल कर डेली मार्केट में पर्याप्त नागरिक सुविधाओं की जरूरतों को उपलब्ध कराने में सहयोग का आग्रह किया। डेली मार्केट में जलजमाव, साफ-सफाई सहित अन्य नागरिक सुविधाओं पर चर्चा करते हुए अवगत कराया कि डेली मार्केट थाना के समीप पूर्व में अवस्थित पार्किंग को हटा दिये जाने से कठिनाई हो रही है। पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण दुकानदार और ग्राहक सड़कों पर गाड़ियां लगाने को विवश होते हैं, जिस कारण रोड में सदैव जाम की स्थिति बनी रहती है।
वहीं डेली मार्केट में स्थित फल और सब्जी की थोक मंडी को शहर से दूर स्थानांतरित करने की आवश्यकता भी बतायी गयी। डेली मार्केट के दुकानदारों की समस्या को वास्तविक समझते हुए चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इस मामले में जल्द ही नगर प्रशासक से मिल कर उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया। महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि फल और सब्जी की थोक मंडी होने के कारण डेली मार्केट में शहरवासियों का आवागमन अधिक होता है। जरूरी है कि निगम द्वारा मंडी की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने डेली मार्केट के दुकानदारों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। मौके पर डेली मार्केट संघ के सदर जावेद, डब्बू, फिरोज समेत चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, सुनील सरावगी उपस्थित थे।