रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर अरबाज गद्दी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपित के पास से ओप्पो कंपनी का एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एएसआई एसके.जायसवाल ने बुधवार को बताया कि ट्रेन नंबर 12835 (हटिया- बैंगलोर एक्सप्रेस) को प्लेटफ़ॉर्म नंबर 01 से रवाना हो रहा था।

इसी दौरान एक व्यक्ति जनरल कोच से उतरकर बहुत जल्दी में बाहर दौड़ रहा था। संदेह होने पर उसे रोका और जांच करने पर उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेन के यात्री की जेब से फोन चुराया था। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version