रांची। देवघर श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को छुट्टी के लिए अब एसपी कार्यालय का चक्कर नही लगाना होगा। अब मेला में तैनात कर्मियों को ओपी-टीओपी प्रभारी ही अवकाश स्वीकृत करेंगे। छुट्टी के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ एसपी कार्यालय के आसपास घूमते रहते हैं। इस वजह से अपनी ड्यूटी से भी गायब रहते हैं। देवघर एसपी ने इसे गंभीरता से लिया। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया।
जारी आदेश के मुताबिक राजकीय श्रावणी मेला के दौरान प्राय: ऐसा देखा जाता है कि ओपी-टीओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी काफी संख्या में प्रतिदिन कार्यालय में अवकाश स्वीकृत कराने के लिए आते हैं। काफी समय तक कार्यालय के आसपास घूमते रहते हैं और अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहते हैं। अत: अस्थायी मेला ओपी-टीओपी प्रभारी को आदेश दिया जाता है कि अपने-अपने ओपी-टीओपी क्षेत्र में अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को उनकी परिस्थिति के अनुसार सोमवार और मंगलवार छोड़कर स्वयं अवकाश स्वीकृत करेंगे। प्रतिदिन इसकी सूचना बाबा वैद्यनाथ कोषांग और पुलिस केंद्र को देंगे।