रांची। राज्य सरकार गिरिडीह के अरगा नदी पर पुल धंसने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। पथ निर्माण विभाग ने वहां के कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा है। सरकार के स्तर पर गठित टीम भी लगातार इसकी जांच कर रही है। विगत दिनों में टीम का भ्रमण भी वहां हआ था, लेकिन अधिक पानी की वजह से पुल धंसने के कारणों की सही से जांच नहीं हो सकी। विभाग के वरीय पदाधिकारियों के अनुसार पुल धंसने का मामला गंभीर लापरवाही को दर्शाता है ऐसे में इंजीनियरों व ठेकेदार पर कार्रवाई की जा सकती है।

हालांकि, इस धंसे पुल को अपने खर्च पर बनाने के लिए संवेदक ने अंडरटेकिंग दिया है, बावजूद इसके सरकार गुणवत्ता में लापरवाही को देखते हुए कार्रवाई करने के मूड में है। जून माह के अंतिम दिन गिरिडीह-जमुई को जोड़ने वाले भेलवाघाटी के अरगा नदी पर पुल धंस गया था। पांच साल से इस योजना पर काम चल रहा था संवेदक रंजन गुप्ता ने जब  सेंट्रिग सेट करवा कर ढलाई किया तो नदी के तेज बहाव में पुल का एक स्पेन टूट कर गिर  गया। वहीं एक जगह पीयर टेढ़ा भी हो गया। लगभग पांच करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version