नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व सांसद प्रभात झा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने उनकी संगठनात्मक कुशलता को याद किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभात झा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। मैंने उनकी कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है कि संगठन को सशक्त बनाने में उन्होंने किस प्रकार सक्रिय भूमिका निभाई। जनसेवा के अपने कार्यों के साथ ही उन्होंने पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version