नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25 पश्चात सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा किया जा रहा है और इसका उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा प्रस्तुत करना है।

इस सम्मेलन में उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय, थिंक टैंक आदि से 1000 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे, जबकि कई लाेग देश भर और विदेशों में विभिन्न सीआईआई केंद्रों से जुड़ेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version