रांची। भारी बारिश के कारण सर्कुलर रोड में बने गड्ढे वाले स्थान का जुडको के वरीय अभियंताओं ने शुक्रवार को सहायक महाप्रबंधक के नेतृत्व में निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाइप लाइन के बिछाने के बाद बन रहे गड्ढों के फिर से नहीं उभरने देने के लिए स्थायी समाधान करने की कोशिश शुरू कर दी गयी है। फिलहाल वर्षा के मौसम के कारण बिटुमिन से कालीकरण का काम नहीं हो पायेगा। लेकिन बरसात के खत्म होते ही बिछायी गयी पाइप लाइन वाले स्थान पर विषेष तकनीकी का इस्तेमाल कर फिर गड्ढा या गोफ नहीं होने दिया जायेगा। सर्कुलर रोड के देवरानी कम्पलेक्स के पास क्रास ड्रेन (रोड के आरपार) है, उस स्थान पर पाइप लाइन बिछाने के बाद जो भराव किया गया है।

तेज वर्षा के कारण भरा गया मेटेरियल बह गया, जिससे गड्ढा बन गया। आम लोगों की समस्याओं के देखते हुए सूचना मिलते ही जुडको द्वारा संवेदक के माध्यम से गड्ढों को भरवा दिया गया। इसके अलावा जुडको की ओर से ही सर्कुलर रोड का कचहरी चौक से डंगराटोली होते हुए कांटाटोली चौक का सुंदृढीकरण एवं चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह कार्य अक्तूबर तक समाप्त हो जायेगा। रोड के सुदृढ़ीकरण के दौरान विषेष तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए गड्ढों का स्थायी समाधान कर दिया जायेगा। साथ ही सहायक महाप्रबंधक द्वारा संबंधित संवेदक को हिदायत दे दी गयी है कि सर्कुलर रोड पर नजर रखें एव कोई गड्ढा बनता है तो उसे तत्काल भरा जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version