पश्चिम मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर के पंचमी के पास रात के वक्त मरीजों को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

यह एंबुलेंस घाटाल से मरीज और उसके परिजनों को लेकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज जा रही थी। रास्ते में एंबुलेंस एक लॉरी से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज सुरक्षित हैं। जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया कि सीमेंट से भरी एक लॉरी केशपुर की ओर जा रही थी। तभी केशपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस एक कार को ओवरटेक करते हुए लॉरी से टकरा गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version