-युवाओं पर बरसी एक-एक लाठी का हिसाब लेगी जनता
-गठबंधन की सरकार ने 5 साल युवाओं पर सिर्फ लाठियां बरसाई
-युवा हित और रोजगार की बात करने वाले वामपंथियों का असली चेहरा भी सामने आया
नयी दिल्ली। झारखंड सरकार के द्वारा सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्री सेठ ने कहा है कि झारखंड में झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार रोजगार देने के नाम पर आयी। और पूरे 5 साल रोजगार मांगने वालों पर लाठियां बरसाती रही। सहायक पुलिसकर्मी लंबे समय से अपने स्थायीकरण और अन्य मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहे।
इस गठबंधन की सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि देशभर में युवाहित और रोजगार की बात करने वाले वामपंथियों का भी इस सरकार को समर्थन प्राप्त है और इस मुद्दे पर तमाम वामपंथी चुप हैं। भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त रहने वाली सरकार ने न्याय मांगने वाले झारखंड के युवाओं पर आज लाठियां बरसायी है, जो बेहद घृणित और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला कृत्य है। कांग्रेस और झामुमो का युवा विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। यह लोग राज्यहित की बात करते हैं और न्याय मांगने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाते हैं। ऐसी तानाशाह सरकार को याद रखना चाहिए कि जनता सब कुछ याद रखती है। यह लोकतंत्र है। आज युवाओं पर जो लाठियां इस सरकार में बसायी है, एक-एक लाठी का हिसाब जनता इन्हें चुनाव में देगी। श्री सेठ ने यह मांग की है कि इस पूरी गठबंधन की सरकार को इस लाठी चार्ज की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।