रांची। गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी की विज्ञान के प्रति नवाचारी पहल अंतर्गत पिछले दिनों सपनों की उड़ान नामक साइंस ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। इस साइंस ओलंपियाड अंतर्गत सभी विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 26 बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा भेजा जा रहा है। इस अवसर पर रविवार को जिला विज्ञान केंद्र परिसर से कर्ण सत्यार्थी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाते हुए इस टीम को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। सभी लोग 22 जुलाई को सुबह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा पहुंचकर भ्रमण करेंगे। रॉकेट लांचिंग पैड देखने के साथ वरिष्ठ वैज्ञानिकों से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए गुमला डीसी द्वारा पहल करते हुए इसरो के प्रबंधन द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त की गयी है। सभी लोगों को 23 जुलाई को चेन्नई अवस्थित नेशनल म्यूजियम, रेल म्यूजियम, रेल फैक्ट्री, स्नेक पार्क, मरीना सीबीच आदि का भ्रमण भी कराया जायेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version