मालदह। मालदह जिले के इंग्लिश बाजार इलाके में शनिवार रात कुछ बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान का शटर काटकर उसमें चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि दुकान के शटर को गैस कटर से काटा गया और कई ताले तोड़ दिये गये और आभूषण लूट लिये गये।
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के चांदीपुर में सड़क किनारे तापस साहा की एक आभूषण की दुकान है। दुकान से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत है। शनिवार देर रात बदमाशों ने दुकान के ताले तोड़ दिए और शटर काटकर आभूषण लूट लिए। सबूत मिटाने के लिए वे दुकान में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क लेकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह बताया कि सात दिन पहले इसी इलाके में एक पाइप दुकान में चोरी हो गयी थी। उसके बाद फिर यह घटना हुई है जिससे स्थानीय व्यवसायी दहशत में हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आए दिन प्रदेश में एक के बाद एक आभूषण के दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।