रांची। लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सत्ताधारी दलों के नेता, विधायक, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एक साथ कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तीन जुलाई को बैठक करेंगे।

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि लंबे दिनों के बाद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में तीनों सत्ताधारी दल झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक, पार्टी पदाधिकारी के साथ भाकपा माले के विधायक भी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से बाहर आए हैं और विधायकों से वह बात करेंगे। झामुमो के प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुछ कार्यक्रमों में बदलाव का मतलब सत्ता परिवर्तन के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version