गुमला। जिले की रायडीह थाना पुलिस ने शनिवार काे लूटपाट और छिनैती करने वाले गिरोह के तीन आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में जारी थाना क्षेत्र के महेन्द्र पन्ना उर्फ काडा, गुमला थाना क्षेत्र के रॉबिन्सन भगत उर्फ तुफानी बाबा और रायडीह थाना क्षेत्र के बिरेन्द्र खड़िया शामिल हैं।इनकी निशानदेही पर एक देशी कट्टा, चार गोली, 10 हजार रुपये, दो मोबाईल और घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद किया है।

बीरेंद्र खड़िया दो माह पूर्व रंगदारी मामले में जेल से जमानत पर निकला था। पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार गुप्ता के लिखित आवेदन पर रायडीह थाना में अज्ञात के विरुद्ध 60 हजार रुपये एवं दो गोबाईल लूट लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। मामले का उद्भेदन के लिए गुमला एसपी के आदेश पर चैनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महेन्द्र पन्ना उर्फ कारा को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर कांड में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। महेंद्र की निशानदेही पर लूटा गया दोनो मोबाईल बरामद किया गया। साथ ही उसके बयान पर रॉबिन्सन भगत उर्फ तुफानी बाबा और बिरेन्द्र खड़िया को गिरफ्तार किया गया। रॉबिन्सन भगत उर्फ तुफानी बाबा के घर से एक देशी कट्टा, चार गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक तथा बिरेन्द्र खड़िया के घर से लूटा गया 10 हजार रुपये बरामद किया गया। तीनों आरोपिताें पर गुमला जिला के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version