रांची। केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि घुसपैठिया मुद्दे पर भाजपा की कई महिलाओं ने गैर आदिवासी से विवाह किया है। कहा कि केंद्र में 2014 से एनडीए की सरकार चल रही है। झारखंड में डबल इंजन की सरकार रही है, लेकिन विभिन्न आदिवासी मुद्दों को लेकर सरकार चुप रही। विधानसभा चुनाव आने पर बीजेपी को बांग्लादेशी घुसपैठियों की चिंता सताने लगी है। इससे पहले घुसपैठियों के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने कभी पार्लियामेंट में आवाज तक नहीं उठायी। झारखंड लोकसभा चुनाव के परिणाम को देख कर बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर राजनीति कर रही है।
हेमलाल ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव में पांच रिजर्व सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा रहा है। वहीं चुनाव परिणाम को देख कर बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर राजनीति कर रही है। कहा कि पिछले दिनों गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पार्लियामेंट में आवाज उठायी। बीजेपी इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है। कहा कि झारखंड लोकसभा चुनाव में आदिवासी एवं मुसलमानों ने मिल कर बीजेपी को हराया है। चुनावी परिणाम को देख कर बीजेपी को बांग्लादेसी घुसपैठियों की याद आ रही है। कहा कि लेकिन विधानसभा चुनाव में भी जनता इनको इनकी सही जगह दिखानेवाली है।
जेएमएम नेता ने आगे कहा कि बीजेपी की कई महिला नेताओं ने गैर आदिवासी से शादी की है। ऐसे नेता बाबूलाल के कांफ्रेंस में बैठते हैं। केंद्र सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील नहीं है। साथ ही हेमलाल ने पाकुड़ केकेएम कॉलेज छात्रावास में हिंसक झड़प की घटना की निंदा की। मौके पर युवा नेता विकास मुर्मू मौजूद रहे।