सहरसा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय मत्स्यगंधा रोड स्थित बसहा बैल चौक से ऑटो में ले जा रहे 160 लीटर अवैध कोडिंग युक्त कफ सिरफ बरामद किया है।साथ ही मौके पर दो कोरेक्स कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सदर थाना को सूचना मिली कि कुछ लोग ऑटो से भारी मात्रा में अवैध कोडिंग युक्त कफ सिरफ ले जा रहे है। सूचना के आधार पर सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला आसूचना इकाई पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद,जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार,सदर थाना पुलिस अवर निरीक्षक बजरंगी कुमार के साथ इकाई कर्मी और रिजर्व गार्ड थे, जिसके बाद स्थानीय बसहा चौक पर छापामारी की गई।

छापेमारी में हरे रंग की टेंपो को पकड़ा गया,जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसमें छिपा कर रखे गए 160 लीटर कोडिंग युक्त अवैध कफ सिरफ बरामद किया गया।इस बाबत सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिले के बिहरा थाना पंचगछिया वार्ड नंबर 3 निवासी स्व माहो झा के पुत्र शुभंकर झा उर्फ बौआ झा और दुम्मा वार्ड नंबर 3 निवासी दुखन यादव के पुत्र विजय कुमार शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी शुभंकर झा के ऊपर पूर्व से ही दो मामले लंबित है, जिसमें सदर थाना में उनके ऊपर बिजली विभाग ने मामला दर्ज कर रखा है। वहीं सदर थाना में उनके ऊपर बिहार मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम की दफा लगी हुई है। गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version