रांची। संबलपुर से बिहार ले जा रहे गांजा हटिया स्टेशन पर पकड़ा गया। रेलवे सुरक्षा बल ने 19.40 लाख कीमत के 19.4 किग्रा गांजा के साथ दो आरोपितों को हटिया स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरपीएफ हटिया के उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी ने रविवार को बताया कि हटिया आरपीएफ ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म तीन से दोनों को पकड़ा गया। आरोपित में विनोद राम ओर दशरथ गुप्ता का नाम शामिल है। दोनों पश्चिम चंपारण के रुपही टांड का रहने वाला है।
आरोपितों ने बताया कि वे इसे संबलपुर से लेकर हटिया पहुंचे, उक्त गांजा को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर बिहार में बेचा जाना था। दोनों आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए हटिया जीआरपी को सौंप दिया गया है।