सहरसा। जिले के नवहट्टा प्रखंड के बिरजैन के रोड नंबर- 17 से महुआ चाही तक जाने वाली सड़क में दो दिन से भयानक रूप से कोसी का कटाव जारी है। कोसी नदी की धारा अत्यधिक तेज होने के कारण भयानक कटाव अनवरत जारी है और कोशी प्रजेक्ट के सभी अधिकारी चैन की नींद ले रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा कटाव रोकने हेतु अपने स्तर से काफी प्रयास किया जा रहा है।लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।इस मुख्य सड़क के कटने से कोसी नदी की एक मुख्य शाखा जो पश्चिम साइड बहती है वह और मुख्य धारा यहा कटाव होने से दोनो एक हो जाएगी तो कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। जिससे महिषी,नवहट्टा, प्रखंड के दर्जनों गांव बिरजैन,नारायणपुर, रसलपुर, सत्तौर, कोइला, बेलही, बीरगाँव, नयाटोला, बघवा समेत अन्य गांवों पर खतरा बना हुआ है। जो काफी जान माल का नुकसान हो सकता है।

किसी भी वक्त इन गावों में बसे लोगों का घर मकान कोसी नदी कि धारा में समाहित हो जाएगी तथा भौगोलिक दृष्टि से मुख्य नदी बन जाएगी।बिहार प्रदेश राष्ट्रीय लोक मोर्चा के महासचिव व महिषी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी शिवेंद्र कुमार जिशु ने जिला प्रशासन से कटाव रोकने की अविलंब व्यवस्था करने की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version