जलपाईगुड़ी। लिस नदी का पानी बांध तोड़ कर गांव में घुस गया है। बागराकोट ग्राम पंचायत के चंदा कंपनी इलाके की घटना है। सूत्रों के मुताबिक, कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण लिस नदी में जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ गया है। मंगलवार की सुबह लिस नदी के तेज बहाव से चंदा कंपनी इलाके में रेलवे व राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के बीच बना तटबंध टूट गया है। जिससे इलाके के घरों में पानी घुस गया। खेती की भूमि पानी में समा गई। जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

सिंचाई विभाग के माल सब डिवीजन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। स्थिति पर नज़र रखने के साथ ही टूटे तटबंधों की मरम्मत के लिए युद्धकालीन स्टार पर मरम्मत शुरू कर दी गई है। इधर, घटना की सूचना पर राज्यमंत्री बुलू चिक बड़ाईक भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version