कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णानगर में सोमवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान जसोदा देवी (54) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला के घर के बगल में शादी समारोह था, जहां बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गई। आनन-फानन में उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच-पड़ताल कर रही है।