लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक में कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मंत्री धर्मपाल सिंह ने फैसलों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यूपी एग्रोटेक नीति 2024 पर कैबिनेट की मुहर लगी है। खन्ना ने बताया कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई और आईटीपीओ के बीच समझौता ज्ञापन पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि खासतौर पर यह फैसला एमएसएमई के लिए है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version