अररिया/फारबिसगंज। फारबिसगंज के भदेश्वर स्थित आरडी नहर में पांच दोस्तों के साथ नहाने गये 26 वर्षीय एक युवक की मौत शनिवार काे हो गयी। मृतक युवक मंडल चौक वार्ड संख्या 27 बथनाहा निवासी अशाेक मंडल का पुत्र राजा कुमार है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक अपने चार पांच दोस्तों के साथ आज दोपहर भदेश्वर बड़ी नहर में स्नान करने के लिए गया था।स्नान करने के दौरान अपने एक मित्र को डूबते देखकर सभी उसे बचाने चल गए। इसी क्रम में राजा पानी के तेज धार में डूब गया। युवक राजा कुमार को डूबते देखकर उनके दोस्तों ने हो-हल्ला किया। आवाज सुनकर कई लाेग वहां पहुंचे। ग्रामीण तैराकों ने नहर में छलांग लगाया एवं नहर में उसको तलाशने लगे। ग्रामीण तैराकों ने घंटों कठिन परिश्रम के बाद डूबे हुए स्थान से काफी दूरी पर गहरे पानी से उसे बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, डॉ मनोज कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version