लोहरदगा। अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के कालेज परिसर में रक्तदान जागरुकता सह रक्तदान शिविर का आयोजन लोहरदगा सदर अस्पताल के सहयोग से बुधवार को किया गया।
रक्तदान को लेकर जागरुकता अभियान में वीबीडीए जमशेदपुर के फाउंडर प्रेसिडेंट सुनील कुमार मुखर्जी और ट्रेनिंग कार्डिनेटर प्रदीप घोषाल ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौके पर रक्तदान के लाभ और आवश्कता को बताया।. रक्तदान शिविर में कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, प्राध्यापक डॉ शशि, शिव और पंकज भारती ने रक्तदान करते हुए प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं विशेषकर बालिकाओं ने रक्तदान शिविर मे बढ़-चढ कर भाग लिया। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में बडी संख्या में लोग मौजूद थे।