नई दिल्ली। चार देशों के राजदूतों एवं उच्चायुक्तों ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए। परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले देशों में डोमिनिकन गणराज्य, तिमोर-लेस्ते, श्रीलंका और गैबोनीज गणराज्य शामिल हैं।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनियकों में डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत फ्रांसिस्को मैनुअल कॉम्प्रेस हर्नांडेज़, तिमोर-लेस्ते लोकतांत्रिक गणराज्य के राजदूत कार्लिटो नून्स, श्रीलंका की उच्चायुक्त प्रदीपा महिशिनी कोलोन और गैबोनीज़ गणराज्य के उच्चायुक्त रोड्रिग डिकायी शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version