लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के मामले में मुख्य आरोपित जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के गिरोह के एक और अपराधी को यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि राजेश कुमार उपाध्याय को लखनऊ में चिनहट स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है। वह मूलतः वाराणसी का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि राजेश, छांगुर के लिए जमीन की खरीदारी करता था। साथ ही छांगुर के इशारे पर वह कोर्ट में केस मैनेज करता था। छांगुर ने राजेश को भी भारी फंड भी दिया है। एटीएस ने उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि अवैध धर्मांतरण के मामले में जांच एजेंसी सक्रिय है। उसके आसपास करीबियाें के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। वहीं, विदेशाें से हाे रही फंडिंग काे लेकर भी ईडी ने भी जांच तेज कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version