पश्चिम सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित कोल्हान यूनिवर्सिटी में एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक रिंकी दोराई ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। एलएलबी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है।
वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर में आयोजित की जाएगी। कोल्हान यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 120 सीटों पर नामांकन किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक रिंकी दोराई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य अध्ययन से 40 अंक, भाषाई क्षमता से 20 अंक और रीजनिंग से 40 अंक निर्धारित होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। कट-ऑफ का निर्धारण चयन समिति के जरिये किया जाएगा।