सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में एक बार फिर एटीएम लूट की घटना घटी है। बुधवार तड़के ईस्टर्न बाईपास स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम लूट कर बदमाश फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों का एक दल करीब 3:17 बजे एटीएम काउंटर में घुसे। इसके बाद गैस कटर से मशीन को काटा और करीब 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। बताया गया है कि एटीएम लूट के दौरान आग लग गई थी। जिसे बाद में दमकल की एक इंजन ने काबू किया।

इधर, लूट को अंजाम देने के बाद जब बदमाश भाग रहे थे तब आशीघर चौकी की पुलिस वैन ने उनका पीछा भी किया। फिर भी बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बाद में बदमाश के वाहन को हिमाचल बिहार में बरामद कर लिया है। जो वाहन पुलिस ने जब्त की है वह अंबिका नगर से बदमाशों ने लूट को अंजाम देने के लिए चोरी की थी। पुलिस ने वाहन मालिक का पता लगा लिया है। अंबिका नगर से वाहन चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिलीगुड़ी में एटीएम लूट की लगातार दो घटनाएं हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version