खूंटी। तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद-बीज की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कई दुकानों मेें एक्सपार्यड खाद, बीज और कृषि से संबंधित दवा बरामद की। उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में अवधि समाप्त हो चुके बीज, खाद की बिक्री कर रहे हैं। शिकायत के बाद में कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में उन खाद-बीजों की बिक्री ने करें, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक्सपायर खाद -बीज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।