-शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं बिक्रमजीत सिंह मजीठिया
चंडीगढ़। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गयी है। न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें मोहाली की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें दाे अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया एक तरफ जहां न्यायिक हिरासत में हैं, वहीं विजिलेंस ब्यूरो द्वारा लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । मोहाली की अदालत द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद अब विजिलेंस ब्यूरो की टीम मजीठिया के वकीलों की मौजूदगी में तलाशी अभियान चला रही है।
इससे पहले शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो ने नई दिल्ली स्थित उनके उस फार्म हाउस में छापा मारा, जिसे मजीठिया की बेनामी संपत्ति की सूची में शामिल किया गया है। इस बीच मजीठिया की कंपनियों से विजिलेंस की तरफ से रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय हा कि विक्रमजीत सिंह मजीठिया को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था और वह बीती 6 जुलाई से पटियाला की नाभा जेल में बंद हैं।